83 Casting: रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म 83 की स्टारकास्ट को लेकर रोजाना कोई न कोई खुलासा हो रहा है. अब खबर ये है कि फिल्म में संदीप पाटिल के बेटे चिराग पाटिल उनकी भूमिका निभाने वाले हैं.
रणवीर सिंह की फिल्म 83 को लेकर लोगों की उत्सुकता अभी से बढ़ गई है. इसके दो बड़े कारण हैं. पहला ये कि रणवीर सिंह पद्मावत और सिम्बा की अपार सफलता के बाद सुपरस्टार बन गए हैं. दूसरा ये कि फिल्म 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की एतिहासित जीत पर आधारित है.
कबीर खान के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म को अगले साल 20 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा. रणवीर ने फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है. फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर रोजाना खुलासा हो रहा है.
अब खबर ये है कि फिल्म में संदीप पाटिल की भूमिका उन्हीं के बेटे चिराग पाटिल निभाने वाले हैं. इसकी जानकारी फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी रिलायंस एंटरटेनमेंट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है.
.@IamChiragpatil, son of cricketer #SandeepPatil, will play his father in ’83. #CastOf83@RanveerOfficial @kabirkhankk #MadhuMantena @vishinduri @83thefilm #Relive83 pic.twitter.com/kKHK93M2Qq
— Reliance Entertainment (@RelianceEnt) February 4, 2019
एक नजर फिल्म की स्टारकास्ट पर
अब तक फिल्म की स्टारकास्ट पर एक नजर डालें तो रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा पंजाबी स्टार एमी विर्क फिल्म में बलविंदर सिंह संधू की भूमिका में नजर आएंगे.
फेमस यूटयूबर साहिल खट्टर फिल्म में सैय्यद किरमानी की भूमिका में नजर आएंगे. आपको बता दें कि सैय्यद किरमानी 1983 वर्ल्ड कप विनिंग टीम के विकेटकीपर थे.
YouTube star @issahilkhattar is a part of ’83 and he will be playing none other than #SyedKirmani in the film. #CastOf83@RanveerOfficial @kabirkhankk #MadhuMantena @vishinduri @83thefilm #Relive83 pic.twitter.com/UqLILIYIbP
— Reliance Entertainment (@RelianceEnt) February 1, 2019
तमिल सिनेमा के फेमस एक्टर जीवा फिल्म में क्रिस श्रीकांत की भूमिका निभाएगे. श्रीकांत 1983 में भारतीय टीम के ओपनर थे.
Tamil actor @Actorjiiva is batting at no.2 as he gets into the shoes of @KrisSrikkanth, the top scorer of the ’83 World Cup Final. #CastOf83@RanveerOfficial @kabirkhankk @83thefilm #MadhuMantena @vishinduri #Relive83 pic.twitter.com/ukWz1VJM7o
— Reliance Entertainment (@RelianceEnt) January 30, 2019
कुछ ऐसी होगी फिल्म
ज्यादातर लोगों का मानना है कि 83 कपिल देव की बायोपिक है लेकिन असल में ऐसा नहीं है. फिल्म में वर्ल्ड कप 1983 में भारत की एतिहासित जीत की कहानी को बड़े पर्दे पर उतारा जाएगा.
फिल्म को लेकर तैयारियां जोरों पर है. फिल्म की शूटिंग इसी साल मई में शुरू होगी. कबीर खान के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म को अगले साल 20 अप्रैल को रिलीज होगी. फिल्म का निर्माण रिलायंस एंटरटेनमेंट, विष्णु इन्दुरी, कबीर खान और मधु मंतेना मिलकर कर रहे हैं.