सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म दबंग को रिलीज़ हुए 8 साल पूरे हो गए हैं. 2010 में ईद के मौके पर रिलीज़ हुई इस फिल्म ने सलमान खान के डूबते हुए करियर सहारा दिया था. इस फिल्म के बाद सलमान खान का वक़्त ऐसा बदला की वह बॉलीवुड के सबसे स्टार बन गए. दबंग को रिलीज़ हुए 8 साल हो गए. तब से लेकर अब तक रिलीज़ हुई सलमान खान की हर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है.
इस फिल्म में सलमान खान ने दबंग पुलिस ऑफिसर चुलबुल पांडे का किरदार निभाया था. ये फिल्म इतनी पसंद की गई कि आज भी लोग इसे शिद्दत से देखते है. इस फिल्म के क्रेज को देखते हुए 2013 में दबंग 2 को रिलीज़ किया गया. दबंग 2 भी बॉक्स ऑफिस पर बम्पर हिट साबित हुई थी.
यह भी पढ़े: अब सलमान खान सीधा देंगे अमिताभ बच्चन को टक्कर
सलमान खान के फैन्स को चुलबुल पांडे का किरदार बहुत पसंद है. यही वजह है कि दर्शक अब इस फिल्म के तीसरे पार्ट यानी दबंग 3 का इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म को लेकर कई तरह की ख़बरें आती रहती हैं लेकिन कुछ भी फाइनल नहीं हो सका. लेकिन अब सलमान खान ने अपने फैन्स को एक तोहफा दिया है. दबंग के 8 साल पूरे होने पर सलमान ने ऐलान कर दिया है कि अगले साल चुलबुल पांडे बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने आ रहे हैं.
सलमान ने सोशल मीडिया पर सोनाक्षी के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होनें लिखा कि आज दबंग 3 को आठ साल हो गए हैं, रज्जो और चुलबुल पांडे की मुलाक़ात हुई महेश मांजरेकर, साजिद और वाजिद से. मिलते हैं साल 2019 में ‘दबंग 3’ के साथ.
Yesterday Rajjo and Chulbul Pandey Coincidentally met with Mahesh Sajid and Wajid…#dabangg8yrs. See u in #Dabangg3 next year pic.twitter.com/cppCaH07Y1
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 11, 2018
Aaj 8 saal Ho Gaye Dabangg Ko… thank u for all the appreciation and love from Rajjo and Chulbul Pandey…see u in #Dabangg3 next year pic.twitter.com/yVEVYXVd3l
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 10, 2018
सलमान के इसी ट्वीट को दबंग 3 का ऐलान समझा जा रहा है. इस तस्वीर से एक बात और साफ़ हो गई है. दबंग 3 में सोनाक्षी सिन्हा भी रहेंगी. आपको बता दें कि सोनाक्षी ने दबंग से ही बॉलीवुड में कदम रखा था. 2019 में रिलीज़ होने का मतलब ये हुआ कि भारत की शूटिंग पूरी करने के बाद सलमान खान दबंग 3 की शूटिंग शुरू कर देंगे. रिपोर्ट की माने, तो इस फिल्म को प्रभु देवा डायरेक्ट करेंगे.
सलमान खान इन दिनों ‘भारत’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. ये फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज़ होगी. अली अब्बास ज़फर के निर्देशन में बन रही इस इस फिल्म में सलमान खान के अलावा कटरीना कैफ, दिशा पटानी और तब्बू लीड रोल में हैं.