रिलीज के 10वें दिन 2.0 ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इस तरह ये अक्षय कुमार की पहली 150 करोड़ी फिल्म बन गई है.
पिछले हफ्ते रिलीज हुई अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी है. पहले हफ्ते (8 दिन) में 139.75 करोड़ की कमाई करने के बाद दूसरे हफ्ते में भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी ही है. रिलीज के 10वें दिन फिल्म ने 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इस तरह ये अक्षय कुमार की पहली 150 करोड़ी फिल्म बन गई है.
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबित फिल्म ने 10वें दिन 9.15 करोड़ की कमाई की है. 10 दिन में फिल्म की कमाई का आंकड़ा 154.75 करोड़ हो गया है. फिल्म दूसरे हफ्ते में अब तक 15 करोड़ की कमाई कर चुकी है.
#2Point0 picks up speed again… Growth on second Sat [vis-à-vis second Fri]: 56.41%… Should score on second Sun too… [Week 2] Fri 5.85 cr, Sat 9.15 cr. Total: ₹ 154.75 cr. India biz. Note: HINDI version.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 9, 2018
इस साल की 6वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
154.75 करोड़ की कमाई के साथ 2.0 इस साल की 5वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इसने ठग्स ऑफ हिंदोस्तान (146 करोड़) को पछाड़ दिया है. जल्द ही ये फिल्म बागी 2 (165 करोड़), रेस 3 (169 करोड़) को पीछे छोड़ देगी. हालांकि, संजू (341 करोड़) और पद्मावत (301 करोड़) की कमाई को पीछे करना 2.0 के लिए नामुनकिन होगा.
अब 200 करोड़ पर है नजर
2.0 के हिंदी वर्जन ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी? आज रविवार है. अगर आज फिल्म 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई करती है तो इसकी कमाई का आंकड़ा 165 करोड़ के पार पहुँच जाएगा.
वहीँ दूसरी तरफ शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म केदारनाथ भी 2.0 को कहीं न कहीं कड़ी टक्कर दे रही है. 2.0 के लिए सबसे फायदेमंद बात ये है कि 21 दिसम्बर तक और कोई बड़ी फिल्म नहीं रिलीज होगी. ऐसे में फैन्स फिल्म से अब भी अच्छी-खासी कमाई की उम्मीद कर सकते हैं.